NEET PG 2024: इस दिन होगी नीट पीजी परीक्षा, ऐसे फटाफट चेक करें शेड्यूल
NEET PG 2024 Date: इस वर्ष नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर शेड्यूल देख सकते हैं.
![NEET PG 2024: इस दिन होगी नीट पीजी परीक्षा, ऐसे फटाफट चेक करें शेड्यूल NEET PG 2024 Date Out know how to check schedule at nbe.edu.in NEET PG 2024: इस दिन होगी नीट पीजी परीक्षा, ऐसे फटाफट चेक करें शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/40891adbd77098e51f90677db1ce26191704794192364349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET PG 2024 Date Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार ये परीक्षा सात जुलाई को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी शेड्यूल देख सकते हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 परीक्षा 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए कट-ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 तक होगी. पहले ये परीक्षा तीन मार्च को होने वाली थी. लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव किया गया है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
The conduct of NEET-PG 2024 examination which was earlier notified to be tentatively held on 3rd March 2024 stands rescheduled. The NEET-PG 2024 shall now be conducted on 7th July 2024. The cut-off date for the purpose of eligibility to appear in the NEET-PG 2024 shall be 15th…
— ANI (@ANI) January 9, 2024
क्या करना होगा?
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदावर आवेदन पत्र भर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थियों को जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. साथ ही उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नोटिस खुल जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें शेड्यूल
यह भी पढ़ें- रेलवे में जल्द होगी 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये अभ्यर्थी कर पाएंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)