NBEMS Changes NEET PG Exam City Slip Releasing Date: नीट पीजी परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तारीख में बदलाव किया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने डेट बदली है और अब नीट पीजी एग्जाम की सिटी स्लिप 31 जुलाई 2024 के दिन जारी होगी. बता दें कि पहले सिटी स्लिप 29 जुलाई के दिन रिलीज होनी थी. इसके बाद कैंडिडेट्स जान पाएंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी.
ईमेल से मिलेगी सूचना
ये भी जान लें कि नीट पीजी परीक्षा की सिटी एलॉटमेंट की सूचना एनबीईएमएस की वेबसाइट पर नहीं बल्कि कैंडिडेट्स को उनकी पर्सनल मेल पर भेजकर दी जाएगी. आवेदन के समय फॉर्म में कैंडिडेट्स ने जो ईमेल आईडी दी होगी, उन्हें उनके परीक्षा के शहर के बारे में उसी आईडी पर बताया जाएगा.
एडमिट कार्ड से अलग है सिटी स्लिप
ये भी जान लें कि ये सूचना एडमिट कार्ड से संबंधित नहीं है. वो अलग से रिलीज होगें. एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से केवल ये जानकारी दी जाएगी कि टेस्ट सेंटर्स कहां पड़ेंगे और किस कैंडिडेट की परीक्षा किस केंद्र पर आयोजित होगी. जबकि एडमिट कार्ड में टेस्ट सेंटर के बारे में सारी जानकारी, पता, परीक्षा को लेकर जारी निर्देश सब बताए जाएंगे. एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
इस डेट पर होगा एग्जाम
बता दें कि पहले नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन किया जाना था लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री ने एकाएक परीक्षा पोस्टपोन कर दी थी. नये शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 के दिन किया जाएगा. इतना ही नहीं बोर्ड ने 185 शहरों की लिस्ट भी जारी कर दी है कि एग्जाम कहां-कहां आयोजित किया जाएगा.
वेबसाइट कर लें नोट
इस परीक्षा के बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – natboard.edu.in. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी और कैंडिडेट्स को उनकी शिफ्ट के बारे में कुछ समय में सूचित किया जाएगा.
जिन्होंने नहीं चुना शहर
कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए शहर चुनने का ऑप्शन कुछ समय पहले दिया गया था. बोर्ड पूरी कोशिश करेगा कि कैंडिडेट्स की लिस्ट में से ही कोई शहर उन्हें एलॉट किया जाए. हालांकि जिन कैंडिडेट्स ने कोई शहर नहीं चुना होगा, उन्हें देश में कहीं भी परीक्षा के लिए भेजा जाएगा.
इसके साथ ही कुछ खास स्थितियों में ऐसा हो सकता है कि कैंडिडेट को लिस्ट में से किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र एलॉट न हो पाए. ऐसे में उम्मीदवार पास के स्टेट या यूटी में एग्जाम के लिए भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगी शुरुआत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI