NEET PG 2024 Exam: नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन कल 11 अगस्त को किया जाएगा. इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी अपने साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना ना भूलें नहीं तो उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है. आइए जानते हैं कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स एग्जाम सेंटर पर ले जाना जरूरी है.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) NEET PG 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कल दो पालियों में आयोजित की जाएगी. देश भर में 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को परीक्षा स्थगित करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि हम 5 छात्रों की याचिका पर 2 लाख छात्रों की परीक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते. उम्मीदवारों की तरफ से सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर कहा गया था कि एग्जाम सेंटर उनके शहरों से खासे दूर हैं. इसके लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
दिए जाएंगे 4 ऑप्शन
NEET PG 2024 परीक्षा देश भर के 185 शहरों में 500 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सवाल में दिए गए 4 जवाब विकल्पों में से सही जवाब का चयन करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इन डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना जरूरी
- बारकोड/क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी.
- स्थायी/अस्थायी SMC/MCI/NMC पंजीकरण की फोटोकॉपी.
- सरकारी पहचान पत्रों में से कोई एक - पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या फोटो सहित आधार कार्ड.
- यदि उम्मीदवार ई-आधार कार्ड लाते हैं, तो यह अच्छी क्वालिटी वाला रंगीन प्रिंट आउट होना चाहिए जिसमें फोटो साफ दिखाई दे.
- वैलिड पहचान पत्र के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI