NEET PG 2024 Fake Date Circulating: नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को नई डेट्स रिलीज होने का इंतजार है. इस बारे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ताजा अपडेट्स भी शेयर करता रहता है लेकिन परीक्षा तारीख अभी तक जारी नहीं हुई है. कल ही होम मिनिस्ट्री, एनबीई, साइबर सेल, टेक्निकल पार्टनर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस आदि की मीटिंग हुई और ये तय हुआ की परीक्षा होम मिनिस्ट्री की निगरानी में होगी. इस बीच कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं और परीक्षा की तारीखें जारी होने की फेक न्यूज फैला रहे हैं.


एनबीईएमएस का नाम का हो रहा इस्तेमाल


इन फेक न्यूज में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. गलत और जाली नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जा रहे हैं, जिनमें परीक्षा तारीख रिलीज होने की खबर दी जा रही है. एनबीई का कहना है कि ऐसी किसी भी झूठी खबर के झांसे में न आएं.


अभी जारी नहीं हुई तारीख


नीट पीजी 2024 की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. इस बारे में तैयारी चल रही है और बोर्ड या होम मिनिस्ट्री ने अभी किसी पक्की तारीख की घोषणा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जा सकती है. इसके पहले इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा. ये खबर आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगी.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बारे में जारी नोटिस में एनबीई ने लिखा है कि, हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ शरारती तत्व झूठे नोटिस, ईमेल, एसएमएस और दूसरे कंटेंट सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर रहे हैं, इनमें एनबीईएमएस का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है.


नोटिस में आगे लिखा है कि इन फेक नोटिस में नीट पीजी 2024 के नये रिवाइज्ड शेड्यूल के संबंध में जानकारी दी जा रही है जो पूरी तरह गलत है. नेशनल बोर्ड ने ये भी कहा कि जुलाई 2020 से एनबीई द्वारा जारी किए गए हर नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कैंडिडेट को सीधे नोटिस तक पहुंचा दिया जाता है.


उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फेक नोटिस के फेर में न आएं और ऐसे किसी जाली नोटिस में न फंसें, इससे उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं पहुंचेगा.


ईमेल आए तो हो जाएं सावधान


एनबीईएमएस ने ये भी कहा कि वे कभी किसी कैंडिडेट को ईमेल या एसएमएस नहीं भेजते हैं जिसमें अच्छे अंक सिक्योर करने की खबर दी गई हो. ईमेल-एसएमएस, मैसेज आदि या सोशल मीडिया पर कोई जानकारी मिले तो सावधान हो जाएं. एनबीईएमएस के नाम पर जो जानकारी मिल रही है, उसे क्रॉसचेक जरूर कर लें.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, 45 लाख सालाना तक है सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI