NBE Releases NEET PG Merit List for AIQ Seats: नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ये मेरिट लिस्ट ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए जारी हुई है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स इसे चेक करने के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nbe.edu.in. ये मेरिट लिस्ट 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए जारी हुई है साथ ही में कट-ऑफ भी रिलीज किया गया है.


एलिजिबिल कैंडिडेट्स ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग


ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए बोर्ड ने कट-ऑफ जारी किया है. हर कैटेगरी का पर्सेंटाइल अलग है. जो कैंडिडेट्स इस कट-ऑफ के हिसाब से पात्र होंगे, वे अप्लाई कर सकते हैं. जैसे जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए ये 50 पर्सेंटाइल है. जनरल-पीडब्ल्यूबीडी के लिए ये 45 पर्सेंटाइल है और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए ये 40 पर्सेंटाइल है.


ले सकते हैं एडमिशन


कैंडिडेट्स जो एलिजिबल हैं, वे काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. इसके माध्यम से 50 फीसदी कोटा सीटों पर उन्हें प्रवेश मिलेगा. ये प्रवेश एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी, डायरेक्ट 6 साल के डीआरएनबी कोर्सेज में दिया जाएगा. आवेदन करने और आगे की जानकारी पाने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


स्कोरकार्ड कब होगा जारी


ऑल इंडिया कोटा सीटों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को स्कोरकार्ड की जरूरत पड़ेगी. ये स्कोरकार्ड 10 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. कैंडिडेट्स इस तारीख से इसे ऑनलाइन यानी एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि स्कोरकार्ड केवल ऑनलाइन मिलेगा, इसकी हार्डकॉपी जारी नहीं होगी.


काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट


अभी नीट पीजी की एक्यूआई सीटों के लिए मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ रिलीज हुआ है. इसके बाद 10 सितंबर को स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. इसके बाद काउंसलिंग का शेड्यूल रिलीज होगा. मोटी तौर पर कहें तो अभी काउसंलिंग शुरू होने में एक वीक का समय लग सकता है. इस बारे में जानकारी और अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट



  • नीटी पीजी परीक्षा की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी natboard.edu.in पर या nbe.edu.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको एक्याई नीट पीजी मेरिट लिस्ट 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें, इतना करते ही मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक कर लें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें. 


यह भी पढ़ें: NEET UG काउंसलिंग के दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन आज से होंगे शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI