NBE To Soon Announce NEET PG 2024 Date: परीक्षा से 12 घंटे पहले नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. तब से लेकर अब तक कैंडिडेट्स को नई एग्जाम डेट रिलीज होने का इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है. इस बारे में यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन कल यानी 1 जुलाई 2024 या उसके अगले दिन 2 जुलाई 2024 के दिन नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर देगा.


अप्रूवल मिलने की है देरी


एनबाई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने पहले ही नीट पीजी परीक्षा के आयोजन से संबंधित प्लान एजुकेशन मिनिस्ट्री को भेज दिया है. अब बस इस प्लान के अप्रूव होने की देरी है. प्लान पर अप्रूवल मिलते ही नई परीक्षा तारीख जारी कर दी जाएगी.


खत्म होने वाला है इंतजार


बता दें कि नीट पीजी परीक्षा की तारीख रिलीज होने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा जल्द ही खत्म हो जाएगी. पहले एनबीई प्रेसिडेंट ने कहा था कि परीक्षा तारीख अगले वीकेंड से पहले आ जाएगी. हालांकि अब एजुकेशन मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि एग्जाम डेट कल या परसों में ही रिलीज कर दी जाएगी.


यहां से कर सकेंगे चेक


एक बार परीक्षा तारीख जारी होने के बाद एजुकेशन मिनिस्ट्री के X हैंडल पर तो साझा की ही जाएगी. इसके साथ ही एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर भी शेयर की जाएगी. इस बारे में ताजा अपडेट जानने के लिए कैंडिडेट्स natboard.edu.in पर भी जा सकते हैं.


यूजीसी नेट परीक्षा तारीख भी जारी


18 जून को परीक्षा आयोजन के अगले दिन ही कैंसिल की गई यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख भी जारी कर दी गई है. इशके मनुताबिक अब एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा.


बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम ऐप के माध्यम से सर्कुलेट कर दिया गया था. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस बीच नीट यूजी परीक्षा को लेकर मचा बवाल अभी भी नहीं थमा है. कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.


नहीं हुआ था पेपर लीक!


बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ था ऐसा एनबीई का कहना है पर इसे प्रिकॉशनरी कैंसिल कर दिया गया. हालांकि जान लें कि पेपर कैंसिल करने के एक दिन पहले एनबीई ने एक नोटिस जारी करके कैंडिडेट्स को सावधान किया था कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग पेपर उपलब्ध कराने के बदले में कुछ पैसे मांग रहे हैं, इनसे सतर्क रहें. तभी एजुकेशन मिनिस्ट्री ने एग्जाम कैंसिल कर दिया. 


यह भी पढ़ें: नीट यूजी री-टेस्ट के नतीजे आज हो सकते हैं जारी, इसके बाद है काउंसलिंग की बारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI