NEET PG 2024 Postponement Hearing Today In SC: देश की नेशनल लेवल की परीक्षाओं खासकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट पर लगा ग्रहण मानों हट ही नहीं रहा है. जैसे-तैसे नीट यूजी का मामला सुलझा है तो अब नीट पीजी को लेकर ये मांग उठ रही है. आज परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट क्या कहता है ये तो कुछ देर में साफ होगा पर बोर्ड अपने निर्णय पर अटल है और परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया नियमों के अनुसार आगे बढ़ रही है.
जारी हुए एडमिट कार्ड
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 के दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. केवल दो दिन एग्जाम होना है और इसके एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. कल शाम नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा.
अर्जेंट हियरिंग की डिमांड हुई
नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग पर अगर आज जवाब नहीं मिलता है तो इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि परसों पेपर है. इसी कारण एडवोकेट अनस तनवीर ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से मामले में तुरंत सुनवाई का आग्रह कल किया था. इसी संदर्भ में आज एससी में मामला पेश किया जाएगा.
क्यों उठ रही है स्थगन की मांग
नीट पीजी परीक्षा 2024 को स्थगित करने की मांग इसलिए उठ रही है कि क्योंकि कुछ कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में समस्या हो रही है. बता दें कि एग्जाम सेंटर की लिस्ट 31 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी और टेस्ट सेंटर वेन्यू 8 अगस्त के दिन जारी हुआ है. 8 को कैंडिडेट जान पाए हैं कि उनका एग्जाम कहां आयोजित होगा. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और जे बी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच, मामले की सुनवाई करेगी.
क्या फैसला आता है
कैंडिडेट्स का कहना है कि इतने कम समय में उनके लिए टेस्ट सेंटर तक पहुंचने की तैयारी करना नामुमकिन हैं. 8 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हुए हैं और इसी दिन टेस्ट सेंटर के बारे में पता चला है. इतने कम समय में वे केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं. इसलिए परीक्षा तारीख आगे बढ़ायी जानी चाहिए. देखना ये है कि कोर्ट इन दलीलों से कहां तक संतुष्ट होता है और इस संबंध में क्या फैसला आता है. 11 को पेपर होगा या आगे बढ़ा दिया जाएगा.
पेपर लीक को लेकर भी दी सफाई
परीक्षा के साथ और भी विवाद जुड़े हैं. हाल ही में कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक की बात कही और कुछेक ने पेपर बेचने की भी कोशिश की. जवाब में एनबीईएमएस को आगे आकर सफाई देनी पड़ी कि ये दावे झूठे हैं और पेपर बना ही नहीं है तो लीक कहां से होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन की स्टेप बाय स्टेप गाइड यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI