NEET PG 2024: आज शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस डेट पर होगी परीक्षा, नोट कर लें जरूरी तारीखें
NEET PG 2024 Registration: नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है. कब तक अप्लाई कर सकते हैं, परीक्षा कब होगी? जानिए ऐसे ही जरूरी डिटेल.
NBE Begins NEET PG 2024 Registration Today: नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हों, वे एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – natboard.edu.in. नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट पीजी के लिए आज से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. यहां हम जरूरी तारीखों की जानकारी दे रहे हैं.
ये है लास्ट डेट
नीट पीजी 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 मई 2024 है. इस डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन के बाद अगले स्टेप्स की बारी आएगी. इसके तहत प्री फाइनल एडिट विंडो 28 मई के दिन खुलेगी. इस दिन से लेकर 3 जून 2024 तक फॉर्म को एडिट किया जा सकता है.
इसके बाद फाइनल एडिट विंडो खुलेगी जो 7 जून के दिन खोली जाएगी और 10 जून 2024 तक खुली रहेगी. इस दौरान ही अपने फॉर्म में फाइनल करेक्शन कर लें, बाद में आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
ये रही बाकी जरूरी तारीखें
नीट पीजी 2024 के एडमिट कार्ड 18 जून 2024 के दिन उपलब्ध होंगे. परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 के दिन किया जाएगा. नतीजे घोषित होंगे 15 जुलाई 2024 के दिन और इंटर्नशिप कंप्लीट करने के लिए कट-ऑफ मार्क्स 15 अगस्त 2024 के दिन जारी किए जाएंगे.
कितनी लगेगी फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 3500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 2500 रुपये है. इस बारे में कोई भी जानकारी डिटेल में पाने के लिए, आवेदन करने के लिए और आगे के अपडेट देखने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां से आपको डिटेल में सूचनाएं मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें: कभी भी जारी हो सकता है यूजीसी नेट परीक्षा का नोटिस, यहां देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI