NEET PG 2024 Counselling To Begin Soon: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज, कल नीट पीजी परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड रिलीज कर सकता है. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने परीक्षा दी हो वे कल संभवत: एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – natboard.edu.in. इसके अलावा इस वेबसाइट से भी स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड किया जा सकता है – nbe.edu.in.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में एनबीईएमएस ने कहा है कि, एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के नीट पीजी परीक्षा 2024 के इंडिविजुअल स्कोरकार्ड एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. स्कोरकार्ड nbe.edu.in से 30 अगस्त या इसके बाद से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स देख सकते हैं कि उनके अलग-अलग विषय में कितने नंबर आए हैं.


काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट


नीट पीजी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 11 अगस्त के दिन किया गया था. इसके बाद 23 अगस्त को नतीजे जारी हुए हैं. अभी इंडिविजुअल स्कोरकार्ड नहीं रिलीज किए गए हैं. अगले चरण में स्कोरकार्ड रिलीज होंगे और उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में जानकारी ये है कि पहले स्कोरकार्ड जारी होंगे और उसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी.


अभी केवल रैंक और पर्सेंटाइल हुआ है जारी


नीट पीजी परीक्षा के नतीजे 23 अगस्त के दिन जारी हुए हैं. अभी जारी नतीजों में केवल कैंडिडेट्स की रैंक और पर्सेंटाइल रिलीज किया गया है. इससे ये पता चला कि किस कैंडिडेट की क्या रैंक आयी और उसके कुल मार्क्स क्या रहे. पर किस सब्जेक्ट में उसने कितना स्कोर किया है, ये स्कोरकार्ड से ही पता चलेगा. ये रिलीज होना बाकी है.


इन सीटों पर मिलेगा एडमिशन


स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा. काउंसलिंग, ऑल इंडिया कोटा सीटों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करेगी. वहीं स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग संबंधित स्टेट की अथॉरिटी द्वारा की जाएगी. एमसीसी की ऑल इंडिया कोटा सीटों की काउंसलिंग के संबंध में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं.


रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड



  • रिलीज होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nbe.edu.in पर या ऊपर बतायी गई दूसरी वेबसाइट पर.

  • यहां NEET PG 2024 नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको स्कोरकार्ड का लिंक दिखेगा, अब इसे खोलें.

  • अब जो विंडो दिखायी दे, उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. 


यह भी पढ़ें: कैसे मिलता है BFUHS में दाखिला, कौन सी परीक्षा देनी होती है


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI