इस दिन होगा नीट पीजी 2025 का एग्जाम! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोका
NEET PG 2025 Exam: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख 25 जून की घोषणा नहीं की है.

अगले साल नीट पीजी परीक्षा 25 जून को आयोजित की जाएगी. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें नीट पीजी एग्जाम की डेट बताई गई है.हालांकि इस कथित नोटिस में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) का नाम शामिल है, लेकिन अभी तक NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. इस खबर ने हजारों मेडिकल उम्मीदवारों को असमंजस में डाल दिया है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें. अभी तक इस तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. संभव है कि जल्द ही इस पर स्थिति साफ हो.
अन्य परीक्षाओं की डेट घोषित
नीट पीजी के अलावा अन्य मेडिकल परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान हो चुका है. इनमें नीट एमडीएस, नीट एसएस और एफडीएसटी जैसी परीक्षाएं शामिल हैं. नीट एमडीएस की परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी, जबकि नीट एसएस 29 और 30 मार्च, 2025 को होगी. वहीं, बीडीएस ग्रेजुएट्स के लिए एफडीएसटी 12 जनवरी, 2025 को और एफएनबी एग्जिट परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में होगी.
This is legit notice for #neetpg2025 #MedTwitter #neetpg pic.twitter.com/z0fzYnqEFg
— ALL FMGs ASSOCIATION(AFA) (@official_afa_) December 5, 2024
नीट यूजी डेट पर भी नजरें टिकीं
नीट पीजी के साथ-साथ अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी 2025 परीक्षा की तारीख का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. संभावना है कि यह परीक्षा मई में आयोजित होगी. हालांकि, इस पर भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.
नीट पीजी 2025 आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in की पर जाएं.
- होमपेज पर "NEET PG Exam" सेक्शन में जाएं.
- "2025 आवेदन पत्र" लिंक पर क्लिक करें.
- सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें.
- आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और उसकी प्रिंट कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

