NEET PG Counselling 2021: राउंड-2 च्वाइस फिलिंग की तारीख 14 फरवरी तक बढ़ाई गई
NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड 2 चॉइस फिलिंग की तारीख (Date) 14 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी (Medical Counselling Committee, MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2021 राउंड 2 (Medical Counselling Committee, MCC) च्वाइस फिलिंग की तारीख बढ़ा दी है. अब राउंड 2 चॉइस फिलिंग की तारीख 14 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी (Applicant) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की आधिकारिक साइट (Official Site) mcc.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस (Official Notice) देख सकते हैं.
समिति द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग के राउंड -2 के लिए च्वाइस फिलिंग को दिल्ली हाईकोर्ट (High Court of Delhi) के निर्देशों के अनुसार 14.02.2022 को सुबह 11:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. पीजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए च्वाइस लॉकिंग (Choice Locking) 13 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी 2022 तक चलेगी.
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 विकल्पों को इस प्रकार लॉक करें
- चरण 1: एमसीसी की आधिकारिक साइट (Official Site) mcc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध पीजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण 4: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट (Submit) पर क्लिक करें.
- चरण 5: कॉलेज और कोर्स का चुनाव करें और लॉक लिंक (Link) पर क्लिक करें.
- चरण 6: आपकी पसंद को लॉक (Lock) कर दिया गया है.
- चरण 7: पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें (Download the Confirmation Page) और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
सुप्रीम कोर्ट में महीनों तक चली सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग पिछले माह शुरू हुई थी. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हुई थी.
यहां निकली है वैकेंसी, इंटरव्यू से सीधे सिलेक्शन, 60,000 मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI