मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बुधवार यानी आज तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए एमसीसी की आधिकारिक साइट पर कहा गया है कि पीजी काउंसलिंग 2021 के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन / विकल्प भरने की तारीख को 09 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 और राउंड 2 के बाद खाली रहने वाली सीटों को इस मॉप-अप राउंड के माध्यम से भरा जाता है. योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. मॉप-अप रजिस्ट्रेशन चॉइस फिल और लॉक प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी. जिसके परिणाम 12 मार्च को घोषित होने की संभावना है.
वर्ष 2021 नीट काउंसलिंग से पूर्व तक एमसीसी की तरफ से अखिल भारतीय कोटा की मेडिकल सीटों पर केवल 2 राउंड की काउंसलिंग का आयोजन किया जाता था. जिसके बाद बची हुई सीटों को राज्यों के कोटा में दे दिया जाता था. इस बार एमसीसी द्वारा नियमों में बदलाव किए गए हैं.
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: 'पीजी मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: लॉग इन करने के लिए अपने नीट पीजी रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- चरण 4: आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
अगर किसी परीक्षा में नहीं मिली है मन मुताबिक सफलता, तो ऐसे खुद को रखें स्ट्रेस से दूर
IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI