NEET PG Counselling: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में महीनों तक चली सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग शुरू हो गई है. आज से नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) के लिए पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने काउंसलिग का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. पहले राउंड के लिए काउंसलिग की प्रक्रिया 12 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक चलेगी. लेकिन पहले राडंड के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त होगी. जिसके बाद सीट आवंटन (Allotment) की प्रक्रिया शुरू होगी.



केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Union Minister of Health and Family Welfare Dr. Mansukh Mandaviya) ने नीट पीजी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होने की घोषणा की थी. एमसीसी अखिल भारतीय कोटा की 50 फीसदी सीटों के लिए नीट काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करेगा. ये एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित होंगे. लेकिन पूर्व में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी  केवल दो ही राउंड का आयोजन करा करती थी. साथ ही बची हुई सीटों को राज्य कोटे में ट्रांसफर कर देती थी.  जिसके चलते विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह जाते थे, चार राउंड की काउंसलिंग हो जाने से छात्रों को राहत मिल सकती है.


National Youth Day: स्वामी जी के विचारों को दिनचर्या में उतार कर प्रगति के मार्ग पर चल सकते हैं युवा

ये है काउंसलिग शेड्यूल



  • राउंड-1 का आयोजन : 12 से 28 जनवरी.

  • राउंड-2 का आयोजन : 03 से 19 फरवरी.

  • मॉप-अप राउंड  का आयोजन : 22 फरवरी से 03 मार्च.

  • स्ट्रे वेकेंसी राउंड का आयोजन : सीटों के रिक्त रहने पर तारीखें घोषित की जाएंगी.


ऐसे करें आवेदन



  • ​​एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन में जाएं.

  • नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीकरण  से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.

  • जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • अपना पंजीकरण करें.

  • अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

  • पंजीकरण के लिए मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को​ ​अपलोड कर के आवेदन पत्र भरें.

  • ​​आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें.


UKSSSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए मत्स्य निरीक्षक के पदों पर भर्तियां, जानें कैसे मिलेगी यह नौकरी और शानदार सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI