NEET PG Counselling 2023 Date: नीट पीजी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट के बाद अब बारी काउंसलिंग की है. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट या नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग का इंतजार है. इस बारे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस ने कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है. हालांकि कोर्ट हियरिंग के दौरान एनबीई ने ये बात कही थी कि काउंसलिंग 15 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही जल्द ही स्कोरकार्ड भी रिलीज किए जाएंगे.
कब से होगी काउंसलिंग
पिछले महीने नीट पीजी पोस्टपोनमेंट याचिका की सुनवाई के दौरान सेंटर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि एनबीई नीट पीजी काउंसलिंग 15 जुलाई से शुरू करना चाहता है. ऐसा उन लोगों के जवाब में कहा गया था जिनका मानना था कि अगर नीट पीजी परीक्षा मार्च में आयोजित कर भी दी जाती है तो काउंसलिंग 11 अगस्त के पहले नहीं शुरू हो पाएगी. इस कारण से अंदाजा लगाया जा रहा है कि काउंसलिंग जुलाई महीने की 15 तारीख से शुरू हो सकती है.
इस डेट से डाउनलोड करें इंडीविजुअल स्कोरकार्ड
नीट पीजी परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. अब काउंसलिंग की बारी है और उसके भी पहले हर कैंडिडेट का अलग-अलग यानी इंडीविजुअल स्कोरकार्ड रिलीज किया जाएगा. इस बारे में सूचना ये है कि स्कोरकार्ड 25 मार्च से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इस साल ऐसा रहा कट-ऑफ
इस साल नीट पीजी परीक्षा का कट-ऑफ एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्सेस के लिए कुछ इस प्रकार रहा. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 291, जनरल – पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 274 और एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए ये 257 रहा.
अब करना होगा काउंसलिंग के लिए आवेदन
चुने हुए कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अब नीट पीजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा. 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए कैंडिडेट्स मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे GATE 2023 परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI