NMC Issues Notice For NEET PG Counselling 2023: एनएमसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की सीट मैट्रिक्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि नीट पोस्ट ग्रेजुएशन की काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी. हालांकि पक्की तारीखें जारी नहीं की गई हैं पर ऐसा माना जा रहा है कि काउंसलिंग प्रोसेस जल्द ही शुरू किया जा सकता है. ये काउंसलिंग प्रोसेस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की देखरेख में होगा और नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर सीटों का आवंटन होगा.


क्या लिखा है नोटिस में


इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि सीट मैट्रिक्स पहले से उपलब्ध सीटों के आधार पर और कुल मेडिकल कॉलेज/इंस्टीट्यूट्स के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें दिया है कि, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड को साल 2022 के दौरान 2828 मेडिकल कॉलेजों/इंस्टीट्यूट्स से आवेदन प्राप्त हुए हैं. ये आवदन पीजी मेडिटल क्वालीफिकेशन के रिकग्निशन/रिन्युअल के लिए हैं. अभी तक बोर्ड ने 1870 एप्लीकेशंस पर फैसला ले लिया है. बाकी आवेदनों पर फैसला लेने की प्रक्रिया चल रही है.


ऐसे बनेगी सीट मैट्रिक्स


नोटिस में आगे दिया है कि, चूंकि नीट पीजी 2023 के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है, इसलिए, मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के पास उपलब्ध मौजूदा मान्यता प्राप्त/अनुमत पीजी बोर्ड स्पेशलिटी सीटों पर ही एकेडमिक सेशन 2023 में विचार किया जाएगा और इसी के आधार पर सीट मैट्रिक्स भी तैयार किया जाएगा. कॉलेज विशेष परिस्थितियों में सीटों की संख्या कम कर सकते हैं.


नोट करें जरूरी जानकारी


एनएमसी ने काउंसलिंग की पक्की तारीखों की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंसलिंग 15 जुलाई से शुरू हो सकती है. एआईक्यू काउंसलिंग के चार राउंड होंगे. एआईक्यू राउंड वन, टू, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. रजिस्ट्रेशन कराने और इस संबंध में डिटेल में जानकारी पाने के लिए mcc.nic.in पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: JSSC में निकले 2 हजार से ज्यादा पद के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI