NEET PG Counselling 2023 Registration To Begin Tomorrow: नीट पीजी की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए कल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कल यानी 27 जुलाई 2023 से एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर देगी. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्ष पास कर ली हो, वे कल से काउंसलिंग के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mcc.nic.in. ऑल इंडिया कोटा सीटों पर काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.


इस तारीख को बंद हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन


एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 1 अगस्त 2023. इसके साथ ही फीस का पेमेंट करने के लिए विंडो इसी दिन यानी 1 अगस्त को रात 8 बजे तक एक्टिव रहेगी.


इस तारीख तक करें च्वॉइस फिलिंग


रजिस्ट्रेशन कराने और फीस का पेमेंट करने के बाद मनपसंद इंस्टीट्यूट्स की च्वॉइस फिल की जा सकती है. इस काम के लिए तारीख तय हुई है 28 जुलाई . इस डेट से लेकर 02 अगस्त तक च्वॉइस भरी जा सकती है. इस दिन रात में 11.55 बजे तक लिंक एक्टिव रहेगा. इसके बाद च्वॉइस लॉक कर दें. इसका भी समय यही तय किया गया है.


सीट एलॉटमेंट के नतीजे कब तक आएंगे


एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे 5 अगस्त 2023 तक घोषित किए जाएंगे. अगर संस्थान ठीक लगता है तो कैंडिडेट्स 7 से 13 अगस्त 2023 के बीच वहां रिपोर्ट करक ज्वॉइनिंग कर सकते हैं.


कई राउंड में होगी काउंसलिंग  


जान लें कि नीट पीजी काउंसलिंग तीन राउंड में होगी और साथ में स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा. इसी के साथ दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: एजुकेशन की फील्ड में AI के फायदे कर देंगे आपको हैरान 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI