NEET PG Counselling 2023: कल कर सकते हैं च्वॉइस लॉकिंग, आज रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी चांस
NEET PG Counselling 2023: नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे. अगर अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. डिटेल नीचे दिए हुए हैं.
NEET PG Counselling 2023 Registration Last Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी आज यानी 1 अगस्त 2023 के दिन नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अभी तक पहले राउंड के लिए पंजीकरण न करवा पाए हों, वे अब करवा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mcc.nic.in. यहां से एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आज रात 8 बजे तक ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.
कल कर सकते हैं च्वॉइस लॉकिंग
नीट पीजी 2023 के लिए च्वॉइस लॉकिंग कल यानी 2 अगस्त के दिन कर सकते हैं. नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई के दिन शुरू हुए थे और आज यानी 1 अगस्त को बंद हो जाएंगे. च्वॉइस फिलिंग भी 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होनी है. च्वॉइस लॉकिंग कल यानी 2 अगस्त को शाम तीन बजे से रात 11.55 तक की जा सकती है.
अन्य जरूरी तारीखें
कल च्वॉइस लॉकिंग के बाद पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 5 अगस्त 2023 के दिन घोषित होगा. एमसीसी पोर्टल पर कैंडिडेट्स अपने डॉक्यूमेंट्स 6 अगस्त 2023 के दिन अपलोड कर सकते हैं. एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 7 से 13 अगस्त 2023 के बीच की जा सकती है.
कई राउंड में होगी काउंसलिंग
जान लें कि नीट पीजी काउंसलिंग तीन राउंड में होगी और साथ में स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा. इसी के साथ दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर NEET PG 2023 Counselling Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर खुद को रजिस्टर करें और एकाउंट में लॉगिन करें.
- अब फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अंत में फीस भर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसका प्रिंट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: UPSSSC लाया है सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI