NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पीजी 2023 काउंसलिंग के कार्यक्रम में बदलाव किया है. अभ्यर्थी अब 04 अगस्त की सुबह 10 बजे तक अपनी पसंद भर सकेंगे. नए कार्यक्रम के अनुसार चॉइस लॉकिंग सुविधा 03 अगस्त को शाम 05 बजे शुरू हो जाएगी जोकि 04 अगस्त को सुबह 10 बजे तक चलेगी. उम्मीदवार नए शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
सीट आवंटन की प्रक्रिया 05 से 06 अगस्त तक की जाएगी. जबकि रिजल्ट 07 अगस्त को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को 08 अगस्त को एमसीसी पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे व आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा. 08 से 14 अगस्त तक शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सत्यापन 15 से 17 अगस्त तक होगा. नीट पीजी के दूसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम 25 अगस्त को जारी किए जैन. जबकि तीसरे राउंड का रिजल्ट 16 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
ये है शेड्यूल
- NEET PG 2023 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई से 4 अगस्त तक
- नीट पीजी 2023 च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त
- सीट आवंटन की प्रक्रिया 5 अगस्त से 6 अगस्त तक
- नीट पीजी राउंड 1 का परिणाम 7 अगस्त
- अभ्यर्थियों की ओर से एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करना 8 अगस्त
- रिपोर्टिंग/जॉइनिंग 8 अगस्त से 14 अगस्त तक
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 134 पद पर निकली भर्तियां, 2 लाख 20 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI