NEET PG Counselling 2024 To Begin Soon: नीट पीजी परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड एनबीई द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन में भाग लिया हो, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nbe.edu.in. स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद अब काउंसलिंग की बारी है जिसका शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जाएगा.


इस वेबसाइट पर रखें नजर


नीट पीजी काउंसलिंग, एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित की जाती है. इसलिए इस संबंध में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए आपको समय-समय पर एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mcc.nic.in. ये काउंसलिंग 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए होनी है. बाकी की 50 परसेंट सीटों पर काउंसलिंग स्टेट करेंगे.


ऑल इंडिया कोटा सीटों, स्टेट कोटा सीटों के अलाव इस काउंसलिंग से आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी कॉलेजों में कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा.


यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन


काउंसलिंग का शेड्यूल रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए mcc.nic.in पर जाना होगा.


यहां पीजी मेडिकल काउंसलिंग नाम का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें. अब अपनी वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराएं. अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से एप्लीकेशन भरें, डिटेल डालें (पर्सनल और एकेडमिक) और फॉर्म सबमिट कर दें.


फीस भरें, च्वॉइस फिलिंग करें


रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अगले चरण में फीस भरें. काउंसलिंग फीस कैटेगरी के हिसाब से होगी. जैसे जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपये, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपये और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के सभी कैटेगरीज के लिए 5,000 रुपये.


इसके बाद कैंडिडेट्स को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी. ऑप्शन स्क्रीन की लेफ्ट साइड पर दिए होंगे और जब चुन लेंगे तो ये राइट पर चले जाएंगे. च्वॉइस ध्यान से भरें और तय तारीख के पहले लॉक कर दें, वर्ना ये खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगी. ड्यू डेट के पहले इसे ऐड या डिलीट किया जा सकता है.


सीट अलॉटमेंट के नतीजे


इसके बाद एमसीसी सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी करेगी. पहले प्रोविजनल रिजल्ट रिलीज होगा और उसके बाद कैंडिडेट्स के ऑब्जेक्शन न करने पर फाइनल लिस्ट आएगी. जो कैंडिडेट्स संस्थान स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें अपने कॉलेज में समय के अंदर रिपोर्ट करना होगा.


जो अपग्रेड चुनते हैं या जिनका नाम नहीं आता है उन्हें काउंसिलंग के लिए आगे के राउंड का इंतजार करना होगा. कई राउंड में काउंसलिंग पूरी होगी. इसमें मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है.


यह भी पढ़ें: 1.40 लाख महीने की सैलरी चाहिए तो इस सरकारी नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट पास है


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI