मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पर्सेटाइल में कमी के बाद NEET PG 2024 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए संशोधित तिथियां घोषित की हैं. अब नीट पीजी राउंड 3 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है.


4 जनवरी को घटा दिया गया था कटऑफ 


4 जनवरी को NEET PG 2024 के लिए कटऑफ को घटा दिया गया था. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG काउंसलिंग 2024 को राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया के बाद रोक दिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ को 15 प्रतिशत और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए कटऑफ को 10 प्रतिशत घटाने का निर्णय लिया था, ताकि पीजी मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों को भरा जा सके.


संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG राउंड 3 की च्वाइस फिलिंग 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक जारी रहेगी. जो उम्मीदवार नए घटे हुए कट-ऑफ पर्सेटाइल के आधार पर पीजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे 15 जनवरी तक पंजीकरण कर सकते हैं.


इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NEBMS) और NEET PG 2024 परीक्षा पारदर्शिता के खिलाफ याचिकाओं पर 21 जनवरी को सुनवाई करने का निर्णय लिया है. भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों को 24 जनवरी शाम 5 बजे तक intramcc.nic.in पोर्टल पर पीजी सीटों की संख्या अपलोड करनी होगी.


इन डेट्स का रखें ध्यान 


NEET PG 2024 के राउंड 3 काउंसलिंग का कार्यक्रम इस प्रकार है. तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक किया जा सकता है. उम्मीदवार 12 जनवरी से 16 जनवरी तक विकल्प भरने और उसे लॉक करने की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी और आवंटित कॉलेजों के परिणाम 18 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 18 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग करनी होगी.


मॉप-अप काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 3 फरवरी से 5 फरवरी तक होगा, जबकि उम्मीदवार 3 फरवरी से 6 फरवरी तक विकल्प भरने और उसे लॉक करने की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगी, और आवंटित कॉलेजों के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद, उम्मीदवारों को 8 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग करनी होगी.


यह भी पढ़ें: अगले पांच सालों में इन सेक्टरों में आएंगी 17 करोड़ नौकरियां, जानिए कौन सी होंगी वो नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI