नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET PG 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 अप्रैल, बुधवार को जारी करेगा. अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में, NBE ने सोमवार को कहा कि NEET PG 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को तकनीकी कारणों से 14 अप्रैल को संशोधित किया गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है एडमिट कार्ड
गौरतलब है कि NEET PG 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है. जिन कैंडिडेट्स ने NEET PG 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.NEET PG 2021 परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2021 तक घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स nbe.edu.in पर जा सकते हैं.
जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म किसी कारण वश रिजेक्ट कर दिए गए हैं या कैंडिडेट्स को अयोग्य पाया गया है उनके एडमिट कार्ड नहीं जारी किये जायेंगे. एनबीई ने एडमिट कार्ड के संबंध में कहा है कि परीक्षार्थियों को नीट पीजी 2021 का एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में सूचना उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी.
NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
1-सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉग इन करें.
2- इसके बाद NEET PG 2021 पर क्लिक करें.
3-NEET PG 2021 के लिए ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें
4-लॉगिन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
5- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.
डाक से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि कैंडिडेट्स को एनबीई वेबसाइट पर एडमिट कार्ड की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए उन्हें आधिकारिक एनबीई वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए स्पेस में अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाएं.
NEET-PG 2021, एकेडमिक ईयर 2021 के लिए MD / MS / PG डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम है. देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों / संस्थानों के अंतर्गत MD / MS / PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET-PG की योग्यता अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान: बढ़ते कोरोना संकट के बीच कक्षा 6 और 7 के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा किए जाएंगे प्रमोट
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार CBSE बोर्ड एग्जाम को ऑफलाइन कराने पर कर रही है विचार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI