NBE NEET PG Exam 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, इन नियमों के साथ देनी होगी परीक्षा
NEET PG Exam 2021: नीट पीजी परीक्षा की गाइडलाइन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
NEET PG Exam 2021 Guideline: देश भर में 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट {NEET PG Exam-2021} के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने पोस्ट ग्रेजुएट नीट पीजी परीक्षा- 2021 देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. जो कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मौजूद है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. ताकि परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखा जा सकें. इसके लिए बोर्ड ने देश के करीब 255 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
नीट पीजी 2021 परीक्षा को सुचारू ढ़ंग रूप से संपन्न कराने के लिए उम्मीदवारों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड द्वारा जारी किए गए कुछ दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.
- एनबीई ने कैंडिडेट्स के लिए उनके एडमिट कार्ड के साथ एक कोविड ई-पास भी जारी किया है. इससे परीक्षा के दौरान उन्हें यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कोविड ई-पास की सूचना राज्य सभी संबंधित विभाग को दे दी गई है.
- बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों के लिए अलग – अलग रिपोटिंग समय दिया है. यह रिपोर्टिंग समय ईमेल और एसएमएस के माध्यम से जारी किये जायेंगें.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी.
- कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में पानी की बोतल, दस्ताने आदि ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी. वे अपने साथ केवल एडमिट कार्ड और प्रवेश संबंधी दस्तावेज ही ले जा सकेंगें.
- बोर्ड सभी परीक्षार्थियों को एक सेफ्टी किट प्रदान करेगा, जिसमें एक फेस शील्ड, एक फेस मास्क और 5 हैंड सैनिटाइजर पाउच से होंगें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश और निकास के दौरान परीक्षार्थी को हर समय फेस शील्ड पहनना अनिवार्य होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI