भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. ये परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित होनी है. दरअसल कुछ छात्रों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर एग्जाम सेंटर बदलने की जरूरत बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और कहा था कि जब तक कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प प्रदान नहीं करता तब तक परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए.
जस्टिस यूयू ललित, एस रवींद्र भट और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने यह देखते हुए याचिका खारिज कर दी कि देश में कोविड की स्थिति में सुधार हो रहा है और कुछ यात्रा प्रतिबंध ही लागू हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब सारी जगहों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में इस मांग पर विचार की ज़रूरत नहीं है.
कोर्ट ने कहा वैकेसीनेशन में हो रहा है इजाफा
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने पीठ को यह कहकर मनाने की कोशिश की कि केरल में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देश के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. लेकिन पीठासीन न्यायाधीश ललित ने कहा, " मिस अरोड़ा, अब स्थिति अलग है. यात्रा में कोई प्रतिबंध नहीं है. अब दिल्ली से कोच्चि की उड़ान भी बुक हो गई है." न्यायाधीश ने यह भी बताया कि वैक्सीनेशन में इजाफा हो रहा है और मामलों की गंभीरता कम है.
NEET UG परीक्षा को स्थगित किए जाने याचिका भी की गई थी खारिज
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG परीक्षा को स्थगित किए जाने की कुछ छात्रों की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. छात्रों का कहना था कि NEET यूूजी 2021 परीक्षा सीबीएसई कंपार्टमेंट सहित कई परीक्षाओं से टकरा रही है इसलिए इसे स्थगित किया जाए. लेकिन कोर्ट ने कहा कि परीक्षा टाली नहीं जाएगी और तय समय पर ही होगी.
NEET PG 2021 के लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की जानी है. इस साल, NEET PG परीक्षा के लिए 1लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. NEET PG 2021 के संबंध में जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एक सेफ्टी फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइज़र पाउच प्रदान किया जाएगा. परीक्षा आयोजित करते समय सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.” उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र एनबीई की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और प्रवेश पत्र पर दिए गए स्थान पर अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की तस्वीर पेस्ट करनी होगी.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI