NEET PG Exam Postponement: नीट पीजी एग्जाम को पोस्टपोन करने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्र, इस दिन होगी सुनवाई
NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जानी है.
NEET PG Exam 2024 Postponement: नीट पीजी एग्जाम (NEET PG Exam 2024) को स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मामले पर कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार है. नीट पीजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. नीट पीजी एग्जाम टालने की मांगों के साथ कोर्ट में याचिका दर्ज की गई है.
नीट पीजी एग्जाम (NEET PG Exam 2024) का आयोजन 11 अगस्त को किया जाना है. रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम सेंटर अभी तक अलॉट नहीं होने के चलते इस परीक्षा को टालने की मांग की जा रही है. याचिकाकर्ता के वकील की तरफ से सीजेई के सामने मामला रखा गया है. जिसके बाद उन्होंने कल सुनवाई के लिए सहमति दी है. अभ्यर्थियों की मानें तो परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में बेहद ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, छात्रों का कहना है कि जिन शहरों में छात्रों के एग्जाम सेंटर होंगे वह बेहद ज्यादा दूर हैं. वहां तक पहुंच पाना कठिनाई भरा है. जिन शहरों में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र है, उन्हें लेकर छात्र ना खुश हैं. छात्रों ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी सवाल खड़े किए थे. उम्मीदवारों का कहना था कि परीक्षा केंद्र उनके शहर से कई सौ किलोमीटर दूर किसी शहर में होगा. जिससे उन्हें काफी असुविधाएं होंगी.
कब होनी थी परीक्षा
नीट पीजी एग्जाम का आयोजन जून में होना था, लेकिन इसे अन्य प्रमुख परीक्षाओं के कारण अगस्त में स्थगित कर दिया गया था. इस एग्जाम में करीब 2 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन 290 से अधिक शहरों में किया जाएगा. ये परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी. एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 12:30 बजे तक किया जाएगा. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार एनबीई की तरफ से आज नीट पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Jobs 2024: राजस्थान से लेकर हरियाणा तक, यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI