NEET PG परीक्षा को क्यों टालने की मांग कर रहे थे छात्र? जानें सुप्रीम कोर्ट में अब क्या दी गई थी दलील
NEET PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी एग्जाम की डेट को टालने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि हम कुछ याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के लिए अन्य उम्मीदवारों के रियर को जोखिम में नहीं डाल सकते.
NEET PG Exam 2024 Postponement: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट पीजी परीक्षा 2024 (NEET PG 2024) स्थगित करने या पुनर्निर्धारित करने की याचिका खारिज कर दी है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम परीक्षा को फिर से शेड्यूल नहीं करेंगे. पांच याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के लिए हम दो लाख स्टूडेंट्स के करियर को जोखिम में नहीं डाल सकते.
सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया है. परीक्षा 11 अगस्त को निर्धारित तिथि पर ही होगी. अदालत ने कहा कि ये एक आदर्श दुनिया नहीं है और हम नई शिक्षा नीति नहीं बना सकते. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि परीक्षाएं स्थगित नहीं की जा सकतीं क्योंकि इससे लाखों छात्रों और अभिभावकों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि अदालत शिक्षाविद नहीं है और परीक्षाओं को फिर से शेड्यूल नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि इन याचिकाओं के पीछे कौन है. छात्र इस बात से नाखुश हैं कि उनके परीक्षा केंद्र उनके शहर से बहुत दूर हैं. उनका कहना है कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. इस वजह से उन्हें बहुत असुविधा होगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस सब को लेकर छात्रों ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट शेयर की थीं. बहुत से उम्मीदवारों ने कहा था कि नीट पीजी एग्जाम के लिए उन्हें कई सौ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा. जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2024) 11 अगस्त को 2 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा 290 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी और 3 घंटे 30 मिनट तक चलेगी. यह दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पहली पाली सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.
यह भी पढ़ें- CSIR NET Answer Key: सीएसआईआर नेट परीक्षा की आंसर-की जारी, इस तारीख के पहले दर्ज कराएं आपत्ति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI