NBEMS NEET PG 2024 Test City List Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 की टेस्ट सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नीट पीजी परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि उन्हें किस शहर से परीक्षा देनी है. एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर शहरों की लिस्ट का लिंक दिया है. इसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे भी साझा किया है.


नोट कर लें वेबसाइट


नीटी पीजी परीक्षा 2024 की टेस्ट सिटी की लिस्ट देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – natboard.edu.in. यहां से आप परीक्षा संबंधित दूसरी जानकारियां भी पा सकते हैं और हर तरह का अपडेट भी देख सकते हैं.


इस बार 185 शहरों में होगी परीक्षा


सिक्योरिटी कारणों से इस बार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज और एमओएचएफडब्ल्यू ने तय किया है कि इस बार की नीट पीजी परीक्षा 185 शहरों में आयोजित की जाएगी. लिस्ट में से शहरों के नाम देखकर आप ये तय कर लें कि कौन सी सिटी से एग्जाम देना चाहते हैं.


कर लें शहर का चुनाव


नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन होना था और इसके लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए थे. हालांकि ये परीक्षा कैंसिल हो गई और अब पुराने एडमिट कार्ड में दिए शहर या सेंटर का कोई मतलब नहीं है. अब आपको फिर से नया शहर सेलेक्ट करना है.


इसके लिए विंडो आज यानी 19 जुलाई के दिन खुल जाएगी और 22 जुलाई तक खुली रहेगी. एनबीईएमएस की वेबसाइट पर ये विंडो खुलेगी. इस पर जाने के लिए कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑनलाइन विंडो से अपनी टेस्ट सिटी का चयन करें.


ईमेल से मिलेगी सूचना


कैंडिडेट्स को कौन सा शहर परीक्षा के लिए दिया गया है इसकी सूचना उन्हें 29 जुलाई के दिन ईमेल से दी जाएगी. उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इस बाबत मेल भेजी जाएगी. टेस्ट सिटी के बाद टेस्ट सेंटर के बारे में सूचना एडमिट कार्ड पर दी होगी. ये एडमिट कार्ड 8 अगस्त के दिन रिलीज होंगे और यहां से उम्मीदवारों को सेंटर के बारे में जानकारी मिलेगी.


शिफ्ट नहीं कर सकते सेलेक्ट


कैंडिडेट्स सिटी तो सेलेक्ट कर सकते हैं पर एग्जाम की टाइमिंग सेलेक्ट नहीं कर सकते. परीक्षा पहली शिफ्ट में होगी या दूसरी में ये बोर्ड तय करेगा. इसकी सूचना भी कैंडिडेट्स को कुछ समय में दी जाएगी. शिफ्ट टाइमिंग क्या रहेगी ये वेबसाइट पर बताया जाएगा. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. सिटी लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: किन राज्यों से हैं नीट के 100 टॉपर, सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुआ इनका जिक्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI