क्या आप ने पढ़ी नीट पीजी से जुड़ी ये अहम खबर, अगर नहीं तो तुरंत देखें
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी मॉप-अप राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च यानी कल को खत्म कर देगी.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) 7 मार्च को मॉप-अप राउंड एंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) प्रक्रिया को समाप्त करेगी. NEET PG 2021 राउंड 1 और राउंड 2 काउंसलिंग के बाद की खाली सीटों को अब मॉप अप राउंड के माध्यम से उम्मीदवारों (Applicants) द्वारा भरा जाएगा.
योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Webiste) mcc.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. मॉप-अप पंजीकरण चॉइस फिल और लॉक प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी. जिसके परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे .
वर्ष 2021 नीट काउंसलिंग से पूर्व तक एमसीसी की तरफ से अखिल भारतीय कोटा की मेडिकल सीटों पर केवल 2 राउंड की काउंसलिंग का आयोजन किया जाता था. इसके बाद बची हुई सीटों को राज्यों के कोटा में दे दिया जाता था. इस बार एमसीसी द्वारा नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद अब कुल चार राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है.
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) mcc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: 'पीजी मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन पंजीकरण' लिंक पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3: लॉग इन करने के लिए अपने NEET PG रोल नंबर (Roll Number) और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- चरण 4: आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज (Documents) अपलोड करें.
- चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट (Submit) पर क्लिक करें.
- चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.
सेना में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, इन पदों पर निकली वैकेंसी, इस साइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI