NBEMS Releases Notice On NEET PG Paper Leak Speculations: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी पेपर लीक की वायरल खबरों को लेकर नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने इस नोटिस में साफ किया है कि नीट पीजी पेपर लीक की खबरें सरासर गलत हैं. अभी प्रश्न-पत्र बना ही नहीं है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नीट पीजी परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – exam.natboard.edu.in.


क्या है मामला


बता दें कि 11 अगस्त के दिन नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन होना है. इसके कुछ दिन पहले ही शरारती तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं और पेपर लीक की खबरें फैला रहे हैं. इतना ही नहीं पेपर बेचा भी जा रहा है और इसके बदले तगड़ी कीमत रखी गई है. बोर्ड का कहना है कि पेपर लीक की खबरें झूठी हैं और किसी जालसाज के चक्कर में ना आएं. अभी पेपर तैयार ही नहीं हुआ है.


मांग रहे हैं इतने पैसे


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम मैसेंजर पर कुछ फर्जी लोग पेपर के बदले 70 हजार रुपये मांग रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये नीट पीजी की दोनों शिफ्ट के पेपर उपलब्ध करा देंगे. बोर्ड ने कहा है कि ऐसी किसी खबर को सच न मानें क्योंकि ये क्लेम पूरी तरह झूठा है.


क्या लिखा है नोटिस में


एनबीईएमएस ने ने कहा है कि हमने पहले ही ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस कंप्लेन कर दी है जो नीट पीजी एस्पिरेंट्स को बेवकूफ बनाकर उनसे पेपर के बदले पैसे ऐंठने की कोशिश कर कर रहे हैं.


बोर्ड ने ये भी कहा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बिना सूचनाओं को वैरीफाई किए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देगा या ऐसी खबरें पब्लिश करेगा, उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.


कैंडिडेट्स को दी ये सलाह


बोर्ड ने नीट पीजी के कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि अगर कोई आपको फोन, मैसेज, ईमेल या किसी भी और माध्यम से नीट पीजी पेपर उपलब्ध कराने की बात करे तो इस संबंध में फौरन एनबीईएमएस को बताएं. इसके लिए उन्होंने अपने वेब पोर्टल का एड्रेस भी दिया है जहां कैंडिडेट्स शिकायत कर सकते हैं.


बना ही नहीं पेपर


एनबीईएमएस ने इस मामले को पूरी तरह गलत बताते हुए ये भी कहा कि अभी नीट पीजी परीक्षा का पेपर बना ही नहीं है. जब पेपर तैयार नहीं हुआ तो ये लीक कैसे हो जाएगा. इससे पता चलता है कि शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर किस कदर कैंडिडेट्स को ठगना चाहते हैं और माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.


ये रहा नोटिस का लिंक


यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI