नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2021) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG कट-ऑफ की भी घोषणा की है, जिस पर एडमिशन दिया जाएगा. जनरल कैटेगिरी के लिए कट-ऑफ स्कोर 302 है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए यह 265 है और अनरिजर्व्ड कैटेगिरी में दिव्यांगों के लिए यह 283 है.
NEET PG परीक्षा 11 सितंबर 2021 को की गई थी आयोजित
NEET PG 2021परीक्षा 11 सितंबर 2021 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. NEET PG 2021 का परिणाम एक मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया गया है और इसमें रोल नंबर, मार्क्स (800 में से) और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त रैंक मेंशन है. मिनिमम क्वालीफाइंग कट ऑफ को सिक्योर करने वाले उम्मीदवारों को ही पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल टेस्ट में क्वालीफाई माना जाएगा.
NEET PG 2021 का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
- NEET PG 2021 टैब पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर पहुंचने पर, "NEET PG 2021 परिणाम" वाले लिंक पर क्लिक करें.
- NEET PG परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और Ctrl+F . का उपयोग करके रोल नंबर सर्च करें.
- रिजल्ट पीडीएफ में मेंशन डिटेल्स वेरीफाई करें.
नीट पीजी 2021 कट ऑफ
NEET PG 2021 परिणाम के साथ कट ऑफ परसेंटाइल और स्कोर भी जारी किया गया है.
कैटेगिरी परसेंटाइल कट ऑफ
जनरल (UT/EWS) 50 302
SC/ST/OBC (PWD) 40 26
UR PWD 45 283
NEET PG स्कोरकार्ड 2021 जल्द जारी होगा
NBE अब जल्द ही NEET PG स्कोरकार्ड 2021 जारी करेगा. केवल क्वालीफाईड कैंडिडेट्स ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. NEET PG 2021 स्कोरकार्ड पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक को प्रदर्शित करेगा. स्कोरकार्ड में कैटेगिरी वाइज NEET PG 2021 कटऑफ भी मेंशन है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रवेश प्रक्रिया के अंत तक इसे अपने पास रखें.
NEET PG 2021 स्कोर के माध्यम से 6102 सरकारी, निजी, डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 12690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 24306 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 PG डिप्लोमा सीटों में एडमिशन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
MPSC Results: महाराष्ट्र राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, सतारा के प्रसाद चौगुले आए प्रथम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI