NEET Phase 2 Registration 2021: NTA ने डॉक्यूमेंट्स को लेकर जारी किया ये जरूरी नोटिफिकेशन, यहां करें चेक
NEET Phase 2 Registration 2021: NEET 2021 चरण 2 पंजीकरण 10 अक्टूबर को समाप्त होगा. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डॉक्यूमेंट्स को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है।
अंडर ग्रेजुएट, यूजी परीक्षा के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET 2021 फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन भरते समय कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड न किया जाए.नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक फ्लैश मैसेज के रूप में दिख रहा है.
पहले NTA ने उम्मीदवारों को 4 डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा था
गौरतलब है कि NEET 2021 फेज-2 रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगा. जब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी, तो NTA ने उम्मीदवारों को सभी पर्सलन डिटेल्स, एडीशनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और यहां तक कि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए सूचित किया था. इसमें 57 कॉलम भरना और 4 दस्तावेज अपलोड करना शामिल था.
नए नोटिफिकेशन में सिर्फ डिटेल्स भरने के लिए कहा गया है
हालांकि, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने अब कहा है कि उम्मीदवारों को केवल डिटेल्स भरने की जरूरत है, जैसा कि पूछा गया है और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं है. आधिकारिक साइट पर फ्लैश मैसेज में लिखा है, "नोट: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के दूसरे फेज को भरने के लिए कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है.
NEET 2021 फेज 2 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
- फेज-2 रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख -1 अक्टूबर 2021
- दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 10 अक्टूबर 2021
इन डॉक्यूमेंट्स को पहले मांगा गया था
उम्मीदवार ध्यान दें कि NEET 2021 फेज 2 रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू में जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत थी, उनमें कैटेगिरी सर्टिफिकेट, दिव्यांगता (PwD) सर्टिफिकेट, कक्षा 10 सर्टिफिकेट और नागरिकता प्रमाणपत्र.
बहरहाल नए नोटिफिकेशन का मतलब यह हो सकता है कि उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को बाद के चरणों में जमा करना होगा, शायद काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI