NEET Phase 2 Registration 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल रात 11:50 बजे समाप्त हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो फेज में आयोजित की थी. NEET 2021 आवेदन का पहला चरण परीक्षा से पहले भरा जाना था और NEET फेज 2 आवेदन NEET 2021 परिणाम घोषित होने से पहले भरा जाना था. आगे की प्रक्रिया में एनटीए नीट 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा.


फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार होगा NEET 2021 परिणाम
एनटीए  एक निर्धारित तिथि के भीतर NEET 2021 प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा और छात्रों को आंसर-की को चैलेंज करने की अनुमति होगी. NEET 2021 की फाइनल आंसर-की छात्रों द्वारा किए गए चैलेंज पर विचार करने के बाद तैयार की जाएगी और NEET 2021 का परिणाम फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा. NTA आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों की OMR  रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी डिस्प्ले करेगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि NTA उस छात्र की उम्मीदवारी को कैंसल कर देगा जो NEET 2021 आवेदन पत्र के दोनों चरणों को भरने में विफल रहा है.


नीट यूजी 2021 टाई-ब्रेकिंग प्रोसेस
NEET यूजी 2021 का परिणाम एनटीए के जरिए तैयार किया जाएगा. वहीं अगर दो या दो से अधिक छात्रों को समान अंक या प्रतिशत अंक मिलते हैं तो मेरिट टाई-ब्रेकिंग प्रोसेस के माध्यम से निर्धारित की जाएगी. इसके मुताबिक



  • बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र

  •  उसके बाद केमिस्ट्री में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र

  • उसके बाद सभी विषयों में अटेम्प्ट किए गएगलत और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले छात्र.


ये भी पढ़ें


CG MO Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन


UPSESSB Interview 2021: लेक्चरर पदों पर भर्तियां, इंटरव्यू 21 से 30 अक्टूबर तक



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI