NTA May Release NEET Re-Exam Result 2024 Today: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट री-एग्जाम 2024 के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने री-एग्जाम दिया हो, वे परिणाम की घोषणा होने के बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – exams.nta.ac.in. यहां से न केवल रिजल्ट चेक किया जा सकता है बल्कि आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए संभवत: आज परिणाम जारी कर देगी.


इतने कैंडिडेट्स के लिए हुई थी परीक्षा


बता दें कि नीट यूजी री-टेस्ट का आयोजन 1563 कैंडिडेट्स के लिए किया गया था. हालांकि इन्हें इस बात की छूट थी कि जो कैंडिडेट्स चाहें वे नीट री-एग्जाम दें और जो न चाहें वे न दें. ऐसे में 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ने ही री-एग्जाम में भाग लिया. इनके नतीजे फिर से जारी किए जाएंगे.


क्यों हुआ था एग्जाम


बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई के दिन पूरे देश में किया गया था. करीब 24 लाख कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. करीब 7 सेंटरों पर टाइम लॉस होने के कारण 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए. इससे कई समस्याएं खड़ी हो गईं और एक ही सेंटर के बहुत सारे टॉपर्स के अलावा कई बच्चों ने टॉप किया. विवाद बढ़ने और कोर्ट तक पहुंचने पर तय हुआ कि इन 1563 बच्चों के लिए फिर से एग्जाम लिया जाएगा.


इस परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन हुआ था जिसके नतीजे अब जारी हो सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम में नहीं बैठना चाहते थे, उनके पास छूट थी कि वे ग्रेस मार्क्स छोड़कर जो अंक बचें, उनके साथ पुराना स्कोर कॉन्टीन्यू रख सकते हैं.


अब है काउंसलिंग की बारी


नीट यूजी 2024 पर उठे सवालों के बीच और सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा कैंसिल करने की दायर याचिका के बीच काउंसलिंग 8 जुलाई से शुरू होनी है. अभी तक इस शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद है कि री-टेस्ट के नतीजे आने के बाद तय समय से ही काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. ये भी जान लें कि 15 परसेंट ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करती है.


नोट कर लें जरूरी वेबसाइट


अभी एमसीसी ने काउंसलिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है पर जल्द ही डिटेल्ड शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया जाएगा. इस बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in विजिट करते रहें. 


यह भी पढ़ें: यहां कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI