NEET Result 2021 : NEET Result के लिए काफी दिनों से राह देख रहे स्टूडेंट्स का इंतजार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था. अब NEET Result 2021 कभी भी जारी हो सकता है. स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स को इसका बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी करने के साथ ही NTA फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड भी इस बार जारी करेगा. आइए जानते हैं, आखिर कैसे आप देख पाएंगे इसका रिजल्ट.


काफी दिनों से अटका था रिजल्ट


राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 का एग्जाम 12 सितंबर को हुआ था. इस परीक्षा में कुल 16.14 लाख उम्मीदवार बैठे थे. इस परीक्षा में दो उम्मीदवारों की परीक्षा के दौरान रिजल्ट घोषित नहीं करने के लिए कहा था क्योंकि उन लोगों की परीक्षा पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट मिक्स हो गईं थीं. तब से ही मामला अटक गया था.


सुप्रीम कोर्ट ने खोला रास्ता


मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि सिर्फ दो उम्मीदवारों के कारण लाखों बच्चों के रिजल्ट को नहीं रोका जा सकता है. इसके साथ ही उन दोनों उम्मीदवारों के हितों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों छात्रों के मामले में NTA को नोटिस जारी किया.


इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट



  • सबसे पहले आपको नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर डालें.

  • फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) डालें.

  • फिर इसके बाद Login पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट जल्द आपके सामने खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें


UPSC Prelims Result 2021: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम किया घोषित, ऐसे करें चेक


Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में 300 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI