NEET Result 2021: नीट 2021 के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तरह चेक कर पाएंगे अपना स्कोरकार्ड
NEET Result 2021: आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद इस महीने के अंत तक नीट परीक्षा के रिजल्ट्स आने की उम्मीद है. NTA 17 अक्टूबर को Provisional आंसर की जारी कर दी है.
![NEET Result 2021: नीट 2021 के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तरह चेक कर पाएंगे अपना स्कोरकार्ड NEET Result 2021 Released Soon Know How TO Download NTA NEET Scorecard neet.nta.nic.in NEET Result 2021: नीट 2021 के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तरह चेक कर पाएंगे अपना स्कोरकार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/75f19c167bf338cb667d98434dbca7dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET Result 2021: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET UG 2021 के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2021 (Neet 2021 Result) अब जल्द ही नीट-2021 का रिजल्ट जारी कर देगा. रिजल्ट के साथ-साथ NTA फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड भी जारी करेगा. आपको बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16.14 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था. इस परीक्षा में दो उम्मीदवारों की परीक्षा के दौरान रिजल्ट घोषित नहीं करने के लिए कहा था क्योंकि उन लोगों की परीक्षा पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट मिक्स हो गई थीं.
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ दो उम्मीदवारों के कारण लाखों बच्चों के रिजल्ट को नहीं रोका जा सकता है. इसके साथ ही उन दोनों उम्मीदवारों के हितों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों छात्रों के मामले में NTA को नोटिस जारी किया. इसके साथ ही गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दोनों बच्चों के हितों की रक्षा की जाएगी लेकिन, सिर्फ दो बच्चों के कारण बाकी बच्चों के रिजल्ट को नहीं रोका जा सकता है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद इस महीने के अंत तक नीट परीक्षा के रिजल्ट्स आने की उम्मीद है. NTA 17 अक्टूबर को Provisional आंसर की जारी कर दी है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
इस तरह करें रिजल्ट चेक
-सबसे पहले छात्र नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं-
-इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर डालें.
-फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) डालें.
-फिर इसके बाद Login पर क्लिक करें.
-आपका रिजल्ट जल्द आपके सामने खुल जाएगा.
आपको बता दें कि इस साल नीट की परीक्षा 13 भाषाओं में 21 सितंबर को आयोजित कराई गई है. यह भाषा है अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
India Post Recruitment 2021: राजस्थान में निकली डाक विभाग में भर्ती, सैलरी 80 हजार से ऊपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)