NEET SS 2022 Counselling Mop Up Round Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट एसएस 2022 (NEET SS 2022) काउंसलिंग के मॉप अप राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कल जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी रिजल्ट (NEET SS 2022 Counselling Mop Up Round Result) चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.  


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 फरवरी को की जाएगी और नतीजे 17 फरवरी 2023 को होंगे. अभ्यर्थी 18 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2023 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकेंगे. वहीं,  NBEMS की ओर से NEET SS 2022 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दिया गया है. आपको बता दें कि योग्यता प्रतिशत को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है. नीट-एसएस 2022 में सभी स्पेशलिटी-ग्रुप्स में 20 पर्सेंटाइल और उससे ऊपर के उम्मीदवार अतिरिक्त मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे.


​MoHFW ​की ओर से दिए गए अप्रूवल के बाद DGHS की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी खाली सुपर स्पेशलिटी (D.M/ M.Ch/ DNB SS) सीटों के लिए एक विशेष MOP UP राउंड आयोजित कर रही है​. यह प्रक्रिया पूरी देश में चल रही है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


​NEET SS 2022 Counselling Result: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध NEET SS 2022 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए पेज का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


​Agniveer Vayu फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट की मदद से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI