NEET SS 2023 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रही है. जो कि कल खत्म हो जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाकर कल रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, नीट एसएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 19 अगस्त को खुल जाएगी. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक बदलाव कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


NEET SS 2023 Registration: योग्यता


नीट एसएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (एसएमसी) में पंजीकरण होना जरूरी है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक विभिन्न समूहों के लिए परीक्षा 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होगी. वहीं नीट एसएस रिजल्ट 30 सितंबर तक घोषित किया जाएगा.  


NEET SS 2023 Registration: इतनी देनी होगी फीस


नीट एसएसएस के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 4250 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे. .


NEET SS 2023 Registration: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या  natboard.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर नीट एसएस 2023 टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर लें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार उस पेज का प्रिंट निकाल लें.


इस तरह करें पंजीकरण


यह भी पढ़ें- SSC JE 2023: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI