NEET SS 2020 Application Process Begins: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) ने आज से नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट सुपर स्पेशियेलिटी 2020 (NEET SS) परीक्षा के लिए आवेदन आरंभ कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – nbe.edu.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2020 है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि इस तारीख के पहले एप्लीकेशन जरूर भर दें. नीट एसएस परीक्षा आयोजित होगी 15 सितंबर को जिसका रिजल्ट संभावित है 25 सितंबर को. बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नीट एसएस परीक्षा से संबंधित और भी बहुत सी तारीखें हैं जिनके बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है, जो इस प्रकार हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 03 अगस्त 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 23 अगस्त 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के आयोजन की तारीख – 15 सितंबर 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित होने की तारीख –25 सितंबर 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो खुलने की तारीख – 24 अगस्त 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए इमेज एडिट करने की तारीख – 02 और 03 सितंबर 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 07 सितंबर 2020


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए वेबसाइट पर डेमो टेस्ट उपलब्ध होने की तारीख – 01 सितंबर 2020


ऐसे करें आवेदन –


नीट एसएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाएं.


वहां होमपेज पर NEET SS 2020 नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.


इस लिंक के अंदर जाकर ‘new registration’ नाम के कॉलम पर क्लिक करें.


इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगइन करें.


अब फॉर्म भरकर, पेमेंट कर दें. इतना करते ही एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.


Education Minister ने क्लास 6 से 8 के लिए लांच किया नया एकेडमिक कैलेंडर

SEBI ने सीनियर लेवल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की, यहां पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI