NEET UG 2020 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2020 परीक्षा के एप्लीकेशंस में सुधार के लिए करेक्शन विंडो एक बार दोबारा खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी पीरक्षा का फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय-सीमा के अंदर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा 2020 के एप्लीकेशन में ये ऑनलाइन बदलाव 30 सितंबर 2020 तक ही किये जा सकते हैं.


नोटिस में यह भी बताया गया है कि इस करेक्शन विंडो को दोबारा खोला गया है क्योंकि कैंडिडेट्स को महमारी की वजह से एप्लीकेशन में करेक्शन करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. यह एप्लीकेशन करेक्शन लिंक एनटीए नीट 2020 की वेबसाइट पर उपलब्ध है. करेक्शन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है nta.neet.nic.in.


ऐसे करें करेक्शन –




  • एप्लीकेशन में सुधार करने के लिये सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी neet.nic.in पर जाएं.

  • यहां उस लिंक को खोलें जिस पर लिखा हो NEET- UG

  • अब होमपेज पर उस लिंक पर जायें जिस पर लिखा हो NTA NEET 2020 Application Correction.

  • इस लिंक को खोलें और अपने सभी डिटेल्स भरें. जैसे एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड.

  • एप्लीकेशन में करेक्शन करके सबमिट का बटन दबा दें.

  • इसी के साथ करेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


अन्य जानकारियां –


वे कैंडिडेट्स जो अपने एप्लीकेशन में चेंज करना चाहते हैं, वे जान लें कि इन फील्ड्स में बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे माता का नाम, पिता का नाम, जेंडर, कैटेगरी, पर्सन विद डिसएबिलिटी, एलिजबिलिटी और नेशनेलिटी का स्टेट कोड आदि. यहां यह भी ध्यान रहे कि एप्लीकेशन के ये बदलाव केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. किसी और तरीके से किए गए बदलाव जैसे फैक्स या ईमेल आदि से स्वीकार नहीं होंगे. इस बात का ख्याल भी रखें कि बदलाव करके उन्हें एक बार वैरीफाइ कर लें तभी सबमिट करें.


IAS Success Story: इंजीनियर से UPSC टॉपर, कैसे तय किया प्रेरणा ने यह कठिन सफर, आइये जानते हैं

IAS Success Story: बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर IAS बनने तक, ऐसा था दिव्या शक्ति का यह सफर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI