NEET 2020 Counselling, Second Round Result To Be Declared Today: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आज नीट 2020 राउंड टू की काउंसलिंग का रिजल्ट डिक्लयेर किया जाएगा. घोषित हो जाने के बाद कैंडिडेट्स सेकेंड राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – mcc.nic.in. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लॉगइन क्रेडेंशियल्स के रूप में डालने होंगे.


 


ऐसे चेक करें नीट काउंसलिंग 2020 का सेकेंड राउंड का रिजल्ट  –




  • सेकेंड राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘UG Medical Counselling Section’.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको ‘Online Services’ नाम के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद एलॉटमेंट लेटर नाम के कॉलम पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक लॉगइन विंडो खुल जाएगी.

  • इस लॉगइन विंडो में अपना राउंड सेलेक्ट करें और रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन डालें.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. सबमिट का बटन दबाते ही आपका एलॉटमेंट लेटर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए हुआ है, उन्हें अपने संस्थानों में 28 नवंबर से 08 दिसंबर 2020 के बीच रिपोर्ट करना होगा.


इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी तीसरे राउंड की काउंसलिंग जिसे मॉप-अप राउंड भी कहते हैं, के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ करेगी. थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2020 के मध्य.


मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 17 दिसंबर 2020 को घोषित किया जाएगा. इसके तहत कैंडिडेट्स 18 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020 के मध्य एडमिशन ले सकते हैं.


बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: पहले ही अटेम्पट में IIT पास आउट मयूर बने IAS, केवल 11 महीनों में ऐसे तय किया यह सफर

IAS Success Story: पांच बार असफल होने के बावजूद फरमान ने नहीं रोके कदम और छठवीं बार में बनें IAS ऑफिसर   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI