शिक्षा मंत्रालय ने इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के लिए दुबई में एक केंद्र बनाने का फैसला किया है. इस महीने की शुरुआत में, मंत्रालय ने घोषणा की थी कुवैत में भी पहली बार ये परीक्षा आयोजित की जाएगी ताकि मध्य पूर्व के देशों में मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स कम्यूनिटी को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले.
कुवैत शहर में पहले ही एग्जाम सेंटर बनाया जा चुका है
HRD सेक्रेटरी अमित खरे ने विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव को लिखे पत्र में कहा है, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दुबई में एक और सेंटर सिटी बनाने का फैसला किया है. कुवैत शहर में पहले ही वर्ष 2021की NEET UG परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा चुका है.” खरे ने अपने पत्र में विदेश सचिव से ये भी आग्रह किया है कि खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को इन एग्जाम सेंटर्स के बारे में उपयुक्त ढंग से इंफॉर्म किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि, “मैं भी आभारी रहूंगा अगर कुवैत और दुबई में भारतीय दूतावास को सलाह दी जाती है कि वे निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित करने में NTA को अपना पूरा सहयोग दें."
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
गौरतलब है कि इस साल NEET UG 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. ये भाषाएं हैं- हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी. इन भाषाओं में पंजाबी और मलयालम नए जोड़े गए हैं.
12 सितंबर को होगी NEET UG 2021 परीक्षा
पहले NEET UG 2021 परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जानी थी लेकिन बाद में इसे 12 सितंबर को आयोजित करने का फैसला लिया गया. गौरतलब है कि परीक्षा शहरों की संख्या भी 155 से बढ़ाकर 198 की जाएगी. वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 3862 से बढ़ाई जाएगी. बता दें कि पिछले साल NEET UG 13 सितंबर 2020 को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 13.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 7,71,500 ने क्वालिफाई किया था.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI