माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #shiftNEETUG ट्रेंड कर रहा है. दरअसल हजारों मेडिकल उम्मीदवार ट्विटर पर NEET UG 2021 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. NEET 2021 को स्थगित क्यों किया जाना चाहिए इसके लिए छात्रों ने अलग-अलग कारण भी दिए हैं. इनमें से ज्यादातर का कहना है कि एंट्रेंस एग्जाम उनकी बोर्ड परीक्षा और अन्य राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के नजदीक है, ऐसे में अलग-अलग प्रश्न पैटर्न के साथ अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी एक साथ करना संभव नहीं है. गौरतलब है कि NEET UG 2021 परीक्षा 12 सितंबर के लिए शेड्यूल है. छात्रों की मांग हैं कि इसे एक या दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए. ट्विटर पर स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम को स्थगित करने को लेकर कई पोस्ट की जा रही हैं.
NEET UG 2021 के करीब ये परीक्षाएं हैं
बता दें कि NEET UG 2021 के करीब होने वाली परीक्षाओं में CBSE कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा और ICAR AIEEA UG 2021 शामिल हैं. NEET के एक दिन बाद, सोमवार, 13 सितंबर को CBSE कक्षा 12 गणित का इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट पेपर आयोजित किया जाएगा.
छात्र एडमिट कार्ड जल्द जारी करने की कर रहे हैं मांग
छात्रों ने यह भी शिकायत की है कि NEET का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाना चाहिए न कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होना चाहिए.
नीट 2021 एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाई गई
बता दें कि NEET 2021 का आयोजन अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों में भी किया जाएगा. NEET परीक्षा केंद्र शहरों की संख्या इस साल पिछले साल के 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की संख्या भी पिछले साल के 3862 से बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI