सबसे बड़ी प्रतियोगी अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षाओं में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(अंडरग्रेजुएट) या NEET-UG के लिए पहली बार 16 लाख  से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.पिछले पांच वर्षों में भारतीय भाषाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. ये संख्या 2017 में 1.1 लाख से बढ़कर 2021 में 3.4 लाख हो गई है. बता दें कि NEET-UG परीक्षा 12 सितंबर 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी.


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक  नीट यूजी 2021 रजिस्ट्रेशन डाटा के विश्लेषण में  पंजीकरण की संख्या में पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. 2017 में रजिस्ट्रेशन की संख्या 11.4 लाख थी जो बढ़कर 2021 में 16.1 लाख हो गई है. परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में महामारी से पहले और बाद की अवधि में लगभग एक लाख की बढ़ोतरी हुई है.


NEET-UG परीक्षा विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होती है


NEET-UG बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) और बीएससी (H) नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्वालिफाइंग एंट्रेंस एग्जाम है. नीट यूजी पास करने के बाद विभिन्न मेडिकल कॉलेज जिनमें एम्स और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी में एडमिशन लिया जा सकता है.


इस फील्ड में महिलाओं का दबदबा ज्यादा 


स्टडी की इस फील्ड में महिलाओं का दबदबा रहा है और पिछले पांच वर्षों में महिला उम्मीदवारों की संख्या में 40.8% की वृद्धि हुई है, जिसमें 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने NEET-UG के लेटेस्ट एडजिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.


13 भाषाओं में आयोजित होती है NEET-UG परीक्षा 2021


ये परीक्षा 12 भारतीय भाषाओं सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. गौरतलब है कि हिंदी में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले पांच सालों में दोगुनी (2017 में 1.2 लाख से 2021 में 2.3 लाख तक) से ज्यादा हो गई है., अन्य भाषाओं में भी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा देखा जा रहा है. हिंदी के अलावा, गुजरातीषा में में लगभग 50,000 उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद बंगाली में 35,000 से अधिक उम्मीदवार और तमिल में 20,000 के करीब उम्मीदवार हैं


सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष अनुपात वाला राज्य केरल है


इस वर्ष महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों की तुलना में दो लाख के करीब है और अधिकांश राज्यों में महिला से पुरुष अनुपात अधिक है, ऐसे छह राज्य हैं जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या कम है इनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, बिहार और असम शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष अनुपात वाला राज्य केरल है जहां प्रत्येक पुरुष उम्मीदवार के लिए 3.8 महिला उम्मीदवार हैं, उसके बाद गोवा (2.8) है. वहींछह राज्य ऐसे हैं जिनमें दो लाख से अधिक उम्मीदवार हैं और कुल कैंडिडा का 53.4% ​​शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


महामारी में अनाथ हुए बच्चों को उनके पहले वाले स्कूल में ही मिलेगी फ्री एजुकेशन- DoE


Assam Police Recruitment 2021: कांस्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI