नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 1 अगस्त को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET-UG 2021 का आयोजन कर रही है.

  मेडिकल प्रवेश परीक्षा सभी रजिस्ट्रड उम्मीदवारों के लिए पेन और पेपर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें कि NEET UG 2021 परीक्षा MBBS की 83,075, BDS की 26,949,  आयुष की 52,720, BVSc और AH की 525 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.


गौरतलब है कि हर साल लाखों छात्र NEET की परीक्षा देते हैं. साल 2020 में, 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने देश भर में सरकारी और निजी कॉलेजों में उपलब्ध मुट्ठी भर सीटों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी.  इस एग्जाम के कॉम्पटिटिव नेचर को देखते हुए, किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन और लास्ट मिनट की भागदौड़ की स्थिति से बचने के लिए परीक्षा में बैठने से पहले कुछ प्वाइंट्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं वे कौन से प्वाइंट हैं.
 
NEET 2021 परीक्षा: इन प्वाइंट्स का रखें ध्यान


टाइम पर पहुंचें
प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना है. उम्मीदवार अलॉटिड टाइम से एक घंटे पहले NEET 2021 परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं. ऐसा करने से कैंडिडेट को सभी एंट्री फॉर्मलिटिज को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.  


जरूरी NEET डॉक्यूमेंट्स को ले जाएं
आवश्यक दस्तावेजों को ले जाना बेहज जरूरी है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. जल्दी में, उम्मीदवार NEET 2021 के परीक्षा केंद्र में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाना भूल सकते हैं, जैसे कि NEET एडमिट कार्ड 2021 और अन्य फोटो पहचान पत्र. इसलिए घर से एग्जाम सेंटर के लिए निकलने से पहले  चेक कर लें कि आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स हों.


गाइडलाइन्स का पालन करें
उम्मीदवारों को सभी निर्देशों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. जनरल गाइडलाइन्स के साथ, सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का भी पालन करें, ताकि संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें.


उम्मीदवारों को पूछे गए सवालों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि इससे समय प्रबंधन में मदद मिलेगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर इनविजिलेटर के निर्देशों का पालन करें.प्रश्नों के उत्तर देने से पहले निर्देशों और प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें. आसान प्रश्नों को पहले हल करें और बाद में कठिन प्रशनों को हल करें. तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: IIT से पढ़ाई के बाद UPSC की तैयारी की, चार बार हुए फेल, हार नहीं मानी और पांचवें प्रयास में रुशीकेश हुए सफल 


CBSE 10th Board Result: कब आएगा CBSE की 10वीं कक्षा का रिज़ल्ट और कैसे होगा तैयार, जानें सब कुछ



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI