नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 UG के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NEET UG 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. नीट 2021 एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ली जा सकती है. नीट 2021 UG परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र डिटेल्स में करेक्शन करने की विंडो 11 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी.
NEET UG 2021 आवेदन पत्र कैसे भरें
- सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें' सेक्शन पर जाएं.
- यहां NEET 2021 UG एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें या पहले भरी गई जानकारी को एडिट करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और नीट 2021 यूजी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट लेकर रख लें.
NEET UG 2021 परीक्षा 12 सिंतबर को की जाएगी आयोजित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदन फॉर्म एडिट करने का सिर्फ एक मौका देगी. ये ऑप्शन 11 अगस्त से ओपन होगा और 14 अगस्त तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी. नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए द्वारा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में NEET 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी.
NEET स्कोर से इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
बता दें कि NEET का आयोजन MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. 2020 से एम्स और जिपमर में एडमिशन भी नीट के जरिए हो रहा है. अन्य पाठ्यक्रमों के साथ, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भी बढ़ाई गई अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI