नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आगामी नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) के लिए पेपर पैटर्न में बदलाव की घोषणा के लगभग दो सप्ताह बाद, अथॉरिटी ने मार्किंग पैटर्न के बारे में कई कैंडिडेट्स की कंफ्यूजन को क्लियर किया.
एनटीए की ऑफिशियल ईमेल के मुताबिक, “NEET-UG के टेस्ट पैटर्न को रिवाइज किया गया है. प्रत्येक विषय में छात्रों को 35 प्रश्नों को अटैम्पट करना अनिवार्य है और शेष 15 में से केवल 10 प्रश्नों का अटैम्पट करना होगा. गौरतलब है कि उम्मीदवार 10 से ज्यादा प्रश्नों को अटैम्पट न करें क्योंकि मूल्यांकन / अंकन के लिए केवल पहले 10 प्रश्नों पर विचार किया जाएगा. ”
पहली बार NEET-UG के परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव
यह पहली बार है जब NEET-UG के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. 2020 तक NEET-UG पेपर पैटर्न में कैमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते थे. जिनका उत्तर केवल बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके विशेष रूप से डिज़ाइन की गई शीट पर देना होता था. प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को चार मार्क्स दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत एक मार्क काट लिया जाएगा.
नए पेपर पैटर्न में हर सब्जेक्ट के तहत दो सेक्शन होंगे
एनटीए के अनुसार, नए पेपर पैटर्न में प्रत्येक विषय के तहत दो सेक्शन शामिल होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे जिन्हें छात्रों को अनिवार्य रूप से हल करना होगा और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे जिनमें से उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
12वीं के सिलेबस को कम किए जाने के बाद परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
इस महीने की शुरुआत में जारी एक बयान में, एनटीए ने क्लियर किया था कि कोविड -19 के कारण एकेडमिक टाइम के नुकसान को देखते हुए 2020-21 में विभिन्न स्कूल शिक्षा बोर्डों ने 12वीं कक्षा के सिलेबस में कमी की थी जिसे ध्यान में रखते हुए बदलाव किए गए हैं. एनटीए ने क्लियर किया है कि, "विभिन्न स्कूली शिक्षा बोर्डों द्वारा सिलेबस में कमी के निर्णय को युक्तिसंगत बनाने के लिए, एनटीए ने चार विषयों में से प्रत्येक के लिए सेक्शन" बी "में ऑप्शन प्रदान करने का फैसला लिया है."
ये भी पढ़ें
Punjab Police Recruitment 2021: SI के 560 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI