NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
NEET UG Phase 2 Registration: इस साल NEET 2021 के आवेदन फॉर्म को दो सेटों में विभाजित किया गया है. NEET 2021 का परिणाम घोषित होने से पहले दूसरे सेट की जानकारी उम्मीदवारों को भरनी अनिवार्य है.
![NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो NEET UG 2021: Phase 2 registration begins, application window will open till October 10 NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/6b7df7c3b1b13f37456422db23fe0671_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG Phase 2 Registration 2021: NEET UG रजिस्ट्रेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है. इस साल मेडिकल उम्मीदवारों को NEET UG के लिए आवेदन का दूसरा सेट भरना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मेडिकल उम्मीदवारों का डेटा जल्दी से जमा किया जा सके. उम्मीदवार ध्यान दें कि NEET फेज 2 के लिए आवेदन विंडो 10 अक्टूबर तक खुली रहेगी.
1 अक्टूबर को जारी NTA के एक बयान में कहा गया है, "सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया है, उन्हें NEET (यूजी) - 2021 के आवेदन फॉर्म की इंफॉर्मेशन का दूसरा सेट भरना होगा." NTA उम्मीदवारों को इस पीरियड के दौरान कक्षा 11 और 12 की एजुकेशनल डिटेल्स और जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल पता, कैटेगरी, सब-कैटेगिरी सहित पहले चरण के दौरान भरे गए आवेदन को एडिट करने की अनुमति देगा."
दूसरे सेट को भरने के लिए नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
एनटीए के बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को इंफॉर्मेशन के दूसरे सेट को भरने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अगर उम्मीदवार NEET 2021 के लिए फेज 2 रजिस्ट्रेशन पूरा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, और उस उम्मीदवार के लिए NEET परिणाम 2021 घोषित नहीं किया जाएगा.
NEET फेज 2 आवेदन के दौरान इन डिटेल्स को भरना होगा
- प्लेस ऑफ रेजिडेंस
- मोड ऑफ प्रिपरेशन
- कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं की एजुकेशनल डिटेल्स जिसमें पासिंग ईयर, स्कूली शिक्षा का स्थान और प्राप्त अंक शामिल हैं.
- माता-पिता की इनकम की डिटेल्स
मेडिकल उम्मीदवारों को NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जमा करते समय कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे, जिसमें कैटेगिरी सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, 10वीं का सर्टिफिकेट और नागरिकता प्रमाण पत्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)