नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2021) आयोजित किया था. NEET UG 2021 की आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी जल्द ही शुरू होगा. आंसर-की से पहले NTA छात्रों की OMR आंसर बुकलेट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स की स्कैन की गई इमेज जारी करेगा.
NEET UG 2021 प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अगर छात्र ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं तो उन्हें प्रति प्रश्न चैलेंज के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. छात्रों द्वारा की गई चुनौतियों को आधिकारिक अधिकारियों द्वारा रिवाइज किया जाएगा और रिस्पॉन्स के आधार पर NTA NEET UG यूजी 2021 फाइनल आंसर-की तैयार करेगा।
फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार होगा NEET UG 2021 रिजल्ट
नीट यूजी 2021 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. NTA द्वारा NEET क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के आधार पर NEET UG मेरिट लिस्ट या अखिल भारतीय रैंक (AIR) तैयार करेगा. NEET यूजी परिणाम जारी होने के बाद दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा क्योंकि ओएमआर शीट मशीन ग्रेडेबल हैं. यदि छात्र प्रदर्शित प्रतिक्रियाओं में कोई समस्या पाते हैं तो परिणाम जारी होने से पहले अपलोड की गई NEET UG रिस्पॉन्स शीट को चुनौती दे सकते हैं.
नीट यूजी 2021 क्वालीफाइंग क्राइटेरिया
जो छात्र NEET UG के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए NEET क्वालीफाइंग मार्क्स 50 प्रतिशत हैं, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम मार्क्स 40 प्रतिशत है.
सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूडी) के लिए, NEET UG क्वालीफाइंग मार्क्स 45 प्रतिशत है और आरक्षित श्रेणी पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए, यह 40 प्रतिशत है. NEET UG 2021 पर्सेंटाइल का निर्धारण एनटीए द्वारा तैयार की गई ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर किया जाएगा.
नीट यूजी 2021 टाई-ब्रेकिंग प्रोसेस
NEET यूजी 2021 का परिणाम एनटीए द्वारा तैयार किया जाएगा. वहीं अगर दो या दो से अधिक छात्रों को समान अंक या प्रतिशत अंक मिलते हैं, तो मेरिट एक तैयार प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित की जाएगी. इसके मुताबिक
- बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र
- उसके बाद केमिस्ट्री में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र
- उसके बाद, सभी विषयों में अटेम्पट किए गए, गलत और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले छात्र.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI