NEET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने और इंफोर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जा सकते हैं. NEET 2021 परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
NEET 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी आयोजित
NEET 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और छात्र अपनी मनपसंद भाषा में सूचना बुलेटिन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन की समय सीमा, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन शुल्क आदि जैसी डिटेल्स की जांच कर सकते हैं. इस संबंध में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह नई शिक्षा नीति 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
NEET 2021 के लिए दो चरणों में होगा रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि छात्रों को नीट 2021 के लिए दो चरणों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. " ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि से पहले सूचना का पहला सेट भरना होगा. वहीं परिणाम की घोषणा / स्कोर कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म के दूसरे सेट को भरना होगा. दूसरे सेट में कैंडिडेट्स को पहले सेट में दी गई जानकारी की डिटेल्स देनी होगी.
NEET 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
स्कैन किए गए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
स्कैन कक्षा 10 का सर्टिफिकेट
स्कैन किए गए पोस्टकार्ड आकार के फोटो और कोई अन्य दस्तावेज, यदि लागू हो
NEET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-NTA वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, डिटेल्स भरे और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
2- रजिस्ट्रेशन के बाद क्रेडेंशियल लें.
3- अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
4- डॉक्यूमेंट्स को NTA द्वारा स्पेसिफाइड किए गए फॉर्मेट और रेजोल्यूशन में अपलोड करें.
5-आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
NEET 2021 रजिस्ट्रेशन फीस
NEET 2021 रजिस्ट्रेशन फीस जनरल कैटेगिरी के लिए 1500 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल (केंद्रीय सूची) 1400 रुपये औरएससी, एसटी, विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), थर्ड जेंडर के लिए 800 रुपये निर्धारित की गई है.
नोट -पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और एनटीए ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं करेगा. सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI