NEET 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जल्द ही नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार एडमिट कार्ड एनटीए (NTA) की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी हफ्ते में जारी कर सकता है. प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. इस वर्ष परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिन्हें परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. एनटीए द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि, पूरा नाम आदि का विवरण दिया होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश के 546 शहरों और देश से बाहर के 14 शहरों में होगा. यह परीक्षा (NEET Exam) दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक आयोजित की जाएगी.


ये हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप



  • स्टेप 1: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे NEET UG के टैब पर जाएं और फिर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • स्टेप 4: अब अभ्यर्थी NEET UG Admit Card 2022 डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 5: अंत में एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


​​THSTI Jobs 2022: क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर सहित कई पदों निकली भर्ती, इस दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू


​​CBSE Results 2022 Date: सीबीएसई इस दिन तक जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI