NEET 2022 Answer Key : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) परीक्षा का आयोजन,17 जुलाई 2022 को किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब NEET 2022 की आधिकारिक उत्तर कुंजी neet.nta,nic.in पर जारी करेगी. छात्रों को 200 रुपये का भुगतान करके एनटीए एनईईटी 2022 उत्तर कुंजी को चुनौती देने का मौका दिया जाएगा.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही NEET UG 2022 नीट आंसर की जारी करने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, इसे उन उम्मीदवारों के लिए mcc.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. अनाधिकारिक नीट आंसर की 2022 उपलब्ध हो गई है. विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी कोड की नीट आंसर की 2022 जारी की है. Q, R, S और T कोड के लिए नीट आंसर की 2022 पीडीएफ यहां उपलब्ध है. सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित एनईईटी 2022 कट ऑफ अंक 50% है जबकि आरक्षित और पीएच उम्मीदवारों के लिए यह क्रमशः 40% और 45% है. रिजल्ट के साथ ही नीट 2022 के लिए कटऑफ अंक जारी करेगा. MCC परिणाम घोषित होने के बाद mcc.nic.in . पर NEET काउंसलिंग 2022 शेड्यूल जारी करेगा.
जानें कैसा रहा पेपर
एनटीए ने देश के 546 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 18,72,341 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. अब NEET Exam 2022 खत्म हो चुका है, तो इसके पेपर को लेकर एनालिसिस शुरू कर दी गई है. हालांकि एनटीए नीट आंसर-की (NEET 2022 answer key) को जारी करेगा. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसपर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. लेकिन आंसर-की जारी होने से पहले ही पेपर की एनालिसिस शुरू कर दी गई है. खबरों की मानें तो इस बार नीट का पेपर मॉडरेट से काफी टफ रहा है. वहीं कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि पेपर पिछले साल से काफी हल्का रहा. वहीं केमिस्ट्री का पेपर काफी lengthy रहा. केमिस्ट्री के पेपर को हल करने में छात्रों का काफी समय गया.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI